सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गणित MATH

 

गणित

1. 39497 में कौन-सी छोटी संख्या जोड़ी जाए कि योगफल 3 से पूर्णतः विभाजित
हो जाए
?

(A) 0     (B) 1       (C) 3      (D) 4

2. 976369 में कौन सी वह न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि योगफल 11 से पूर्णतः विभाजित हो जाए

(A) 1      (B) 2      (C) 13     (D) 12

3. 6064 में छोटी से छोटी कौन सी संख्या जोड़ी जाए कि की योगफल 24 से पूर्णतया विभाजित हो जाए ?

(A) 8      (B) 12     (C)  16    (D) 20 

4. 245378 में छोटी से छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए कि प्राप्त संख्या 15 से पूर्णतः विभाजित हो जाए ?

(A) 3      (B) 7      (C) 8      (D) 9

5. किसी संख्या को 12 से भाग देने पर भागफल 25 तथा शेशफल 9 हैतो संख्या क्या होगी ?

(A) 320    (B) 309    (C) 317   (D) 295 

6. चार अंकों की बड़ी-से-बड़ी सख्या ज्ञात कीजिए, जो 88 से पूर्णतया विभाज्य हो ?

(A) 9999 (B) 9901 (C) 9954 (D) 9944

7. चार अंकों की न्यूनतम संख्या मे वह कौन सी संख्या न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि प्राप्त संख्या पूर्णतया 89 से विभाजित हो जाए ?

(A) 21    (B) 58    (C) 68    (D) 38

8. 1से 100 के बीच ऐसी कितनी संख्याएँ है,जो 7 से पूर्णतः विभाजित होती हैं?

 (A) 12   (B) 13    (C) 14    (D) 15

9. संख्या पद्धति में 5 अंकों की कुल कितनी संख्याएँ हैं ?

 (A) 99999    (B) 90000 (C) 9905 (D) 999941

10. संख्या पद्धति में 3 अंकों की कुल कितनी संख्याएँ हैं ?

(A) 100   (B) 300   (C) 399  (D) 900

11. 1 से 500 के बीच ऐसी कितनी संख्याएँ है,जो15 से पूर्णतः विभाज्य है?

(A) 33    (B) 32    (C) 34    (D) 40

12. एक भाग के प्रश्न में भाज्य 3945 है | भागफल तथा शेष क्रमशः 32 तथा 9 है, तो भाजक क्या होगा ?

(A) 123   (B) 190   (C) 142  (D) 135

13. पाँच अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जो 24 से पूर्णतया विभक्त है?

(A) 99996 (B) 99984 (C) 99992 (D) 99994

14. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 5 से विभाजित नहीं होगी ?

(A) 453452    (B) 6543296

(C) 5674214   (D) 6578924

15. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या 4 से विभाजित नहीं होगी ?

(A) 453452    (B) 6543296

(C) 5674214   (D) 6578924

      

 

 

 

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

  सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कौन सी है? a) सिडनी b) मेलबर्न c) कैनबरा ✅ d) पर्थ "रोमियो एंड जूलियट" नाटक किसने लिखा था? a) चार्ल्स डिकेन्स b) विलियम शेक्सपियर ✅ c) जेन ऑस्टिन d) मार्क ट्वेन कौन सा ग्रह "लाल ग्रह" के नाम से जाना जाता है? a) पृथ्वी b) मंगल ✅ c) बृहस्पति d) शुक्र दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है? a) अटलांटिक महासागर b) हिंद महासागर c) आर्कटिक महासागर d) प्रशांत महासागर ✅ पृथ्वी पर कितने महाद्वीप हैं? a) 5 b) 6 c) 7 ✅ d) 8 भारत का राष्ट्रीय पशु कौन सा है? a) हाथी b) शेर c) बाघ ✅ d) मोर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे? a) अब्राहम लिंकन b) जॉर्ज वॉशिंगटन ✅ c) जॉन एडम्स d) थॉमस जेफरसन दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है? a) नील नदी ✅ b) अमेजन नदी c) मिसीसिपी नदी d) यांग्त्ज़ी नदी सोने (Gold) का रासायनिक प्रतीक क्या है? a) Au ✅ b) Ag c) Fe d) Pb क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है? a) मोनाको b) वेटिकन सिटी ✅ c) सैन मैरिनो d) लिकटेंस्टीन एक फुटबॉल (सॉकर) टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? a) 9 b) 10 c) 11 ✅ d) 12 प...

सामान्य ज्ञान

                    सामान्य ज्ञान   1.         फ़्रांस की राजधानी क्या है ?             (A)      बर्लिन     (B    ) मैड्रिड               (C)    पेरिस           (D)   रोम उत्तर   C पेरिस    2        रोमियो और जूलियट किसने लिखी ?                 (A)   चार्ल्स डिकेंस    (B)   विलियम शेक्सपियर             (C)    जेन ऑस्टेन           (D)   मार्क ट्वेन उत्तर        B विलियम शेक्सपियर 3    ...

सामान्य ज्ञान

        मानव शरीर पर क्विज़ प्रश्न मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है? a) यकृत (Liver) b) हृदय (Heart) c) मस्तिष्क (Brain) d) त्वचा (Skin) ✅ इंसुलिन हार्मोन शरीर के किस अंग में बनता है? a) गुर्दा (Kidney) b) अग्न्याशय (Pancreas) ✅ c) यकृत (Liver) d) आमाशय (Stomach) लाल रक्त कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या है? a) संक्रमण से लड़ना b) ऑक्सीजन ले जाना ✅ c) रक्त का थक्का जमाना d) हार्मोन का उत्पादन करना एक वयस्क मानव शरीर में कितनी हड्डियाँ होती हैं? a) 200 b) 206 ✅ c) 215 d) 230 मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौन सी है? a) फीमर (Femur) b) ह्यूमरस (Humerus) c) स्टेपीज (Stapes) ✅ d) टिबिया (Tibia) स्वस्थ मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है? a) 98.6°F ✅ b) 100.2°F c) 96.8°F d) 102.5°F कौन सा रक्त समूह "सार्वभौमिक दाता" (Universal Donor) कहलाता है? a) A b) B c) O नेगेटिव ✅ d) AB पॉजिटिव फेफड़ों का मुख्य कार्य क्या है? a) ऑक्सीजन विनिमय (Oxygen Exchange) ✅ b) रक्त पंप करना c) भोजन पचाना d) हार्मोन बनाना ...