गणित
1. 39497 में
कौन-सी छोटी संख्या जोड़ी जाए कि योगफल 3 से पूर्णतः विभाजित 
हो जाए ?
(A) 0     (B)
1       (C) 3      (D) 4
2. 976369 में कौन सी वह न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि योगफल 11 से पूर्णतः विभाजित हो जाए ? 
(A) 1      (B) 2      (C)
13     (D) 12
3. 6064 में छोटी
से छोटी कौन सी संख्या जोड़ी जाए कि की योगफल 24 से
पूर्णतया विभाजित हो जाए ?
(A) 8      (B) 12     (C)  16    (D) 20 
4. 245378 में छोटी से छोटी कौन सी संख्या घटाई जाए कि प्राप्त संख्या 15 से पूर्णतः विभाजित हो जाए ?
(A) 3      (B) 7      (C) 8      (D) 9
5. किसी
संख्या को 12 से भाग देने पर भागफल 25 तथा शेशफल 9 है, तो संख्या क्या होगी ?
(A) 320    (B) 309    (C) 317   (D) 295 
6. चार अंकों की
बड़ी-से-बड़ी सख्या ज्ञात कीजिए, जो
88 से पूर्णतया विभाज्य हो ?
(A) 9999 (B) 9901 (C)
9954 (D) 9944
7. चार अंकों की न्यूनतम संख्या
मे वह कौन सी संख्या न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि प्राप्त संख्या पूर्णतया 89 से
विभाजित हो जाए ?
(A) 21    (B) 58    (C)
68    (D) 38
8. 1से 100 के
बीच ऐसी कितनी संख्याएँ है,जो 7 से पूर्णतः विभाजित होती हैं?
 (A) 12   (B) 13    (C) 14    (D) 15
9. संख्या
पद्धति में 5 अंकों की कुल कितनी संख्याएँ हैं ?
 (A) 99999    (B) 90000 (C) 9905 (D) 999941
10. संख्या पद्धति में 3 अंकों की कुल
कितनी संख्याएँ हैं ?
(A) 100   (B) 300   (C)
399  (D) 900
11. 1 से 500
के बीच ऐसी कितनी संख्याएँ है,जो15 से पूर्णतः
विभाज्य है?
(A) 33    (B) 32    (C)
34    (D) 40
12. एक भाग के
प्रश्न में भाज्य 3945 है | भागफल तथा शेष क्रमशः 32
तथा 9 है, तो भाजक क्या होगा ?
(A) 123   (B) 190   (C) 142  (D)
135
13. पाँच
अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन सी है जो 24 से पूर्णतया विभक्त है?
(A) 99996 (B) 99984 (C) 99992 (D) 99994
14. निम्नलिखित
में से कौन सी संख्या 5 से विभाजित नहीं होगी ?
(A) 453452    (B) 6543296
(C) 5674214   (D) 6578924
15. निम्नलिखित में से
कौन सी संख्या 4 से विभाजित नहीं होगी ?
(A) 453452    (B) 6543296
(C) 5674214   (D) 6578924
      
 
 
 
 
 
 
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें