अनुच्छेद
रंग–बिरंगे फूल किसका
मन नहीं मोह लेते अर्थात्  सभी को फूल
प्रिय होते है। जब कभी हम फूल से भरे बगीचे के समीप से गुजर रहे होते हैं तो फूलों
की सुगंध हमे बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। फूलों को हम अन्य नामों से भी
पुकारते हैं पुष्प , सुमन , कुसुम , प्रसून आदि। इसी
प्रकार फूल कई तरह के होते है;  जैसे– गुलाब , बेला , चमेली , गेंदा आदि। फूल
हमारे जीवन में अपना विशेष स्थान रखते हैं– जन्मोत्सव हो या विवाह, पूजा का अवसर हो या किसी के स्वागत के तैयारी। किसी त्योहार
पर रंगोली बनानी हो या भगवान के लिए माला, हमे फूलों की आवश्यकता पड़ती है। क्या आप जानते है की हम
लोग जिस सुगंधित इत्र का प्रयोग करते हैं वह भी फूलों से बनता है। गुलाब के फूलों
का गुलकंद बनता है, जो हमारे शरीर को
ठंडक देता है। गुलाब के रस से गुलाबजल बनता है, ऑंखो के लिए बड़ा लाभकारी है।
1) सभी को फूल..........होते हैं।
a) अप्रिय b) प्रिय
c) असुन्दर d) मोह
2) फूलों की .......... हमे बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती है।
a) दुर्गंध b) निरसता
c) सरसता d) सुगंध
3) गुलाब की फूलों का .......... बनता है।
a) गुलकन्द b) सुगन्ध
c) रस d) जल
4) 'बनता है' क्रिया का .......... काल है।
a) वर्तमान b) भूत
c) भविष्यत् d) अनिश्चित
5) 'पुकारना'.......... का पर्यायवाची है।
a) पूरा करना b) बुलाना
c) बताना d) रखना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें